कटनी जिले के बड़वारा विकासखण्ड में मझगवां ग्राम के 10 किसानों ने पहली बार आत्मा परियोजना अन्तर्गत शिमला मिर्च का उत्पादन कार्यक्रम लेकर अच्छी आमदनी प्राप्त ही है।
परियोजना संचालक ने बताया कि बड़वारा क्षेत्र में पॉली हाउस की खेती में हाईब्रिड शिमला मिर्च के उत्पादन को देखते हुये बड़ावारा क्षेत्र के किसानों ने अपने खेतों में शिमला मिर्च की खेती का मन बनाया। आत्मा परियोजना के तहत इन 10 किसानों को प्रशिक्षण और तकनीकी मार्गदर्शन देकर शिमला मिर्च की खेती के लिये प्रोत्साहित किया गया। मझगवां ग्राम के इन 10 किसानों में से एक गोविन्द कुशवाहा बताते हैं कि उनके द्वारा पहले धान, गेहूं और कुछ हिस्से में फूल गोभी, अदरक, मिर्च की खेती की जाती रही है। आत्मा परियोजना की तकनीकी सलाह पर पहली बार 0.3 हैक्टेयर क्षेत्र में हाईब्रिड किस्म की शिमला मिर्च की खेती की। किसान श्री कुशवाहा ने बताया कि बीज की लागत से लेकर तैयार शिमला मिर्च की फसल को बाजार में बेचने तक कुल 22 हजार 497 रुपये की लागत खर्च आई। गुणवत्ता युक्त बीज और तकनीकी मार्गदर्शन से कुल 45 क्विंटल का शिमला मिर्च उत्पादन प्राप्त किया। बाजार में 20 रुपये प्रति किलोग्राम थोक में फसल का विक्रय कर लगभग 90 हजार रुपये का लाभ प्राप्त किया है। उन्होने बताया कि लागत खर्च काटकर एक फसल से 67 हजार 500 रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। इसी तरह अन्य 9 किसान भी अपना अनुभव बताते हुये भविष्य में ज्यादा क्षेत्र में शिमला मिर्च की खेती कर अधिक लाभ कमाने का मन बना रहे हैं।