किसानों की आय बढ़ाने के लिए राज्य शासन ने किसानों को अनुदान पर उन्नत कृषि उपकरण मुहैया कराने की व्यवस्था की है। आजकल कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषि यंत्रीकरण का योगदान दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है, जिससे जुताई, बुवाई, सिंचाई, रोपाई और दवाइयों के छिड़काव, कटाई, थ्रेसिंग व भंडारण आदि कार्य किये जा रहे हैं।
जबलपुर जिले के पाटन विकासखंड ग्राम मनगुनिया में यूपीएल लिमिटेड द्वारा निर्मित फाल्कन स्प्रे मशीन का जगन्नाथ सोनी की खेत पर प्रदर्शन किया गया, जो 8-10 मिनट में ही एक एकड़ खेत में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कर सकता है। इस मशीन के दोनों तरफ 12-12 फिट की स्प्रे विंग लगे है, जो कम समय में ज्यादा काम करते हैं। साथ ही इसमें छिड़काव के दौरान होने वाली हानियों से बचा जा सकता है। क्षेत्र के किसानों ने बताया कि फाल्कन स्प्रे मशीन बहुत ही उपयोगी है जिससे कम लागत व समय से अधिक कार्य किया जा सकता है। किसानों में इस मशीन की उपयोगिता को देखते हुए काफी उत्सुकता है।