सीधी जिला अंतर्गत विकासखण्ड सिहावल के ग्राम पतुलखी के रहने वाले कृषक शिवकुमार यादव एवं देवकरण यादव को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रति चार माह के अन्तराल में दो हजार रूपये राशि प्राप्त हो रही है। वे यह राशि यूनियन बैंक शाखा से प्राप्त कर रहे हैं। अब उन्हें मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से प्रतिवर्ष 4 हजार रुपये की राशि दो समान किश्तों में प्राप्त होगी। इस योजना से वे बहुत खुश हैं।
कृषक शिवकुमार व देवकरण प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुये कहते है कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही कृषक हितैषी सरकार है। जिन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू की है, जिससे देश के लाखों कृषकों को एक वर्ष में 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद मिल रही है । और अब मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किसानों के लिए ”मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना” बनाई गई है जिससे हम किसानों के बैंक खातों 2-2 हजार की किश्त में सम्मान निधि की राशि अंतरित की जाएगी। इससे किसानों की बहुत बड़ी मदद हो जाएगी। उन्होंने बताया कि उनका परिवार खेती पर निर्भर है। इस आर्थिक मदद से वे अपनी खेती का काम कर सकते हैं। अब उन्हें बीज और खाद के लिए किसी के पास कर्ज लेने की जरूरत नहीं है। यह योजना किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करेगी।