राज्य सरकार द्वारा संचालित राज्य सूक्ष्म सिंचाई योजना उद्यानिकी की खेती करने वाले किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना के तहत टपक सिंचाई (ड्रिप एरीगेशन) तथा फौव्हारा ( स्प्रिंकलर) सिस्टम से सिंचाई की जाती है। इन दोनों सिंचाई पद्धतियों से एक ओर जहां एक-एक बूंद पानी का सदुपयोग होता है वहीं दूसरी ओर कम पानी में अधिक रकबे में सिंचाई की जा सकती है। इससे उद्यानिकी फसलों का सिंचित रकबा भी तेजी से बढ़ रहा है।
योजना की अधिक जानकारी के लिए – http://www.agriculture.rajasthan.gov.in/content/agriculture/en/Directorate-of-Horticulture-dep.html/ContentDetail.aspx