एसबीबीजे आरसेटी बीकानेर में एसबीबीजे एवं नाबार्ड द्वारा प्रायोजित सोलर लाईटिंग एण्ड वॉटर हीटिंग सिस्टम रिपेयरिंग एवं उद्यमिता विकास कार्यक्रम का समापन चन्द्र सिंह शाखा प्रबन्धक तिलक नगर एवं शाखा प्रबन्धक खतूरिया कॉलोनी आर.के. मीणा की उपस्थिति में हुआ।
अतिथियों ने बैंक ऋण की समय पर चुकौती अटल पेन्शन योजना की समय पर चुकौती इन्श्योरेन्स दुर्घटना बीमा के बारे में बैंक के सहयोग की जानकारी दी। जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड भूपेन्द्र कुमावत ने नाबार्ड की सोलर लाइटिंग एवं वॉटर पम्प में नाबार्ड की भूमिका एवं भविष्य में ऊर्जा के स्त्रोत के सीमित संसाधनों को ध्यान में रखते हुए इसकी अति उपयोगिता बतायी व केन्द्र एवं राज्य सरकार के साथ साथ नाबार्ड द्वारा सोलर संबंधि योजनाओं को क्रियान्वित करने हेतु दिये गये सुझावों से अवगत कराया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में तकनीकि ज्ञान हरिशंकर उपाध्याय एवं फतेह चन्द खत्री ने अपनी सेवाएं दीं।
योजना का विवरण – http://ibs.rajasthan.gov.in/