सब्जी क्षेत्र विस्तार योजना
सब्जी क्षेत्र विस्तार योजना

सब्जी क्षेत्र विस्तार योजना
   

      सब्जी क्षेत्र विस्तार योजना अंतर्गत उन्नत/संकर सब्जी फसल के लिये इकाई लागत का 50 प्रतिषत बीज वाली फसलों हेतु अधिकतम 10000/-रूपयें प्रति हेक्टेयर तथा सब्जी की कंदवाली फसल जैसे-आलू, अरबी के लिये अधिकतम रूपयें 30,000/- प्रति हेक्टेयर अनुदान दिये जाने का प्रावधान है। योजना में एक कृषक को 0.25 हेक्टर से लेकर 2 हेक्टर तक का लाभ दिया जा सकता है।

    राज्य पोषित व राष्ट्रीय कृषि विकास योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन पंजीयन कराना हाेगा। किसान उद्यानिकी मिशन योजना के तहत फल विस्तार योजना, सब्जी क्षेत्र विस्तार योजना, मसाला, यंत्रीकरण योजना, संरक्षित खेती योजना, पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट सहित अन्य योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
WebSite- http://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/