उत्तरप्रदेश की राज्य सरकार ने मुजफ्फरनगर में मनरेगा के तीन वर्षीय मुख्यमंत्री फलोद्यान योजना में 105 हेक्टेयर में आम, अमरूद, लीची, नींबू और आडू की खेती का लक्ष्य रखा है। बताया जा रहा है कि इस योजना में सरकार की ओर से पौधे और खाद मुफ्त में देने की योजना है। यहां तक की तीन साल तक की मजदूरी भुगतान भी सरकार ही करेगी। तो यह योजना तो आपके लिए काफी फायदेमंद है। यानी आम के आम और गुठलियों के दाम…तो देर किस किस बात की, जुट जाइए इस योजना में शामिल होने और आमदनी बढ़ाने।
बताया जा रहा है कि लघु और सीमांत श्रेणी के किसानों के लिए प्रदेश सरकार ने बाग लगाने की योजना शुरू की गई है। इसमें कृषि विविधिकरण के अंतर्गत किसान अपने निजी खेत में अमरूद, आडू, नींबू, आम और लीची की खेती कर सकता है। जहां बाग लगेगा उसकी कंटीले तार से फेसिंग की जाएगी। पौधे से लेकर खाद एवं अन्य सभी खर्च सरकार वहन करेगी। किसान को हर 15 दिन बाद खेत में काम करने की उसकी मजदूरी मिलती रहेगी। सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है, जिससे उसके सामने रोजी रोटी का संकट पैदा न हो। योजना के लिए सरकार ने मुजफ्फरनगर जिले का बजट 96,17,595 निर्धारित किया है। इसमें सामग्री यानी पौधा, खाद आदि पर 34,98,150 रुपये खर्च होंगे। किसान को उसकी मेहनत के रूप में देने के लिए 61,19,445 रुपये की व्यवस्था की गई है। पैसा किसान को लगातार तीन वर्षों तक मिलेगा।
वैसे देखा जाए तो सरकार की योजना किसानों के लिए बेहतर है। लगातार खेती-किसानी कर रहे किसानों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो जाता है। लेकिन सरकार की इस योजना से उन्हें काफी प्रोत्साहन मिलेगा और नि:संदेह इससे बड़ी संख्या में किसान जुटेंगे। क्योंकि यह योजना उनके ही हित के लिए है।