किसान कल्याण योजना के तहत पात्रताधारी किसानों को दो किश्तों में दो-दो हजार रूपये के मान से वर्ष में कुल चार हजार रूपये सीधे खाते में डाले जाते हैं। यह राशि किसानों के लिये काफी मददगार साबित हो रही है।

    रीवा जनपद अन्तर्गत अमवा के किसान राजेश कुमार शुक्ला व अजगरहा के उपेन्द्र सिंह बताते हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजनान्तर्गत जो राशि मिली है वह उनके लिये काफी उपयोगी है। पहले हमें खेती के सीजन के बीच में खाद-बीज, सिंचाई आदि अन्य आवश्यकताओं के लिये ऋण लेकर अधिक ब्याज देकर चुकता करना पड़ता था मगर अब यह राशि इन जरूरतों को पूरी करने में मददगार साबित हो रही है। अब हमें साहूकार से ऋण में पैसे नहीं लेने होंगे। किसान मुख्यमंत्री श्री मोदी व मुख्यमंत्री श्री चौहान को धन्यवाद देते हुए कहते हैं कि दोनों ने किसानों के हित में सोचा तथा दस हजार रूपये दोनों योजनाओं से हमें मिल रही है जो हमारी खेती में मददगार साबित हो रही है और हम अब खेती को लाभ का धंधा बनाने में सक्षम हो सकेंगे।