रबी उपार्जन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर गेहूं का उपार्जन का कार्य जिले के सभी केन्द्रों पर शुरू हो चुका है। इस वर्ष सहकारी समितियों के अलावा स्व सहायता समूहों ने भी गेहूं उपार्जन का कार्य हाथ में लिया है। विकासखण्ड भैंसदेही के विजयग्राम में बुधवार को नम्रता नमन आजीविका स्व सहायता समूह द्वारा रबी फसल उपार्जन केन्द्र का शुभारंभ किया गया। इस केन्द्र में लगभग साढ़े चार सौ कृषकों से गेहूं की खरीदी की जाएगी।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी ने बताया कि मप्र-डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित महिला स्व सहायता समूह आजीविका क्षेत्र में नित नये आयाम गढ़ रहे हैं। समूहों की दीदीयों द्वारा व्यक्तिगत एवं सामूहिक गतिविधियों के साथ-साथ शासन की विभिन्न योजनाओं के संचालन में भी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हुए अपनी आजीविका में उत्तरोत्तर वृद्धि कर रही हैं। समूहों द्वारा गेहूं उपार्जन का कार्य हाथ में लिया गया है। इस कार्य में भी समूह की महिलाएं अपनी कार्यक्षमता का बेहतर प्रदर्शन कर शासन का सहयोग करेंगी।

विजयग्राम में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक सतीश पंवार, जिला प्रबंधक कृषि शीतल अहिरवार एवं जिला प्रबंधक सूक्ष्म वित्त परसराम अहिरवार उपस्थित हुए। कार्यक्रम में श्री पंवार ने समूह की महिलाओं को गेहूं उपार्जन करते समय अपनाई जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी।