मप्र : उर्वरक बैग, बीज एवं कीटनाशक की जांच-परख के बाद ही क्रय करें किसान भाई
मप्र : उर्वरक बैग, बीज एवं कीटनाशक की जांच-परख के बाद ही क्रय करें किसान भाई

राजगढ़ उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास हरीश मालवीय द्वारा जिले के समस्त कृषक भाईयों अपील की गई है कि वे सहकारी समितियों विपणन केन्द्रों, निजी विक्रेताओं से उर्वरक/कीटनाशक/बीज खरीदते समय यूरिया, डीएपी एवं सुपर फास्फेट उर्वरक बैग/बीज एवं कीटनाशक की अच्छी तरह से जांच-परख करने के बाद ही क्रय करें। क्रय किये गये उर्वरक/कीटनाशक एवं बीज का पक्का बिल दुकानदार से प्राप्त करें। बिल में दर्षाई गई कीमत से अधिक भुगतान न करें। बिना लायसेंस की दुकानों से कोई भी सामग्री क्रय नही करें। पंजीकृत उवर्रक/कीटनाशक एवं बीज विक्रेताओं से ही कृषि आदान सामग्री खरींदे। यदि कृषि आदान सामग्री की गुणवत्ता के संबंध में किसी भी प्रकार की शंका होती है अथवा दुकानदार निर्धारित कीमत से अधिक कीमत मांगता है तो किसान भाई निडर होकर बिना किसी संकोच के अपने विकासखंड अंतर्गत आने वाले कृषि विभाग के अधिकारी विकासखंड खिलचीपुर मोबाईल नंबर 8718846424, विकासखंड जीरापुर मोबाईल नंबर 9752823841, विकासखंड राजगढ़ मोबाईल नंबर 9340397916, विकासखंड ब्यावरा मोबाईल नंबर 9826687940, विकासखंड नरसिंहगढ़ मोबाईल नंबर 9407023189, विकासखंड सारंगपुर मोबाईल नंबर 9009225324 तथा जिला कार्यालय राजगढ़ मोबाईल नंबर 8109823652 पर सम्पर्क सूचित कर सकते है।