बोर वैल एवं पम्प सैट योजना
बोर वैल एवं पम्प सैट योजना

योजना का नाम : नवकूप (डग कम बोर वैल/ केविटी पाईप बोर वैल एवं पम्पसैट योजना

योजना का संक्षिप्त परिचय : नवकूप कम बोर वैल/ केविटी पाईप बोर वैल एवं पम्पसैट हेतु राज्य में डार्क क्षेत्रों को छोडकर ग्रे क्षेत्रों में नाबार्ड योजना एवं व्हाईट क्षेत्र में स्व:वित्त पोषित योजनान्तर्गत ऋण उपलब्ध करवाया जाता है।

देय सुविधाए : ब्याज दर 11.50 प्रतिशत, पुनर्भुगतान अवधि 9-12 वर्षआवेदन का तरीका : प्रार्थना पत्र मय समस्त दस्तावेज के क्षेत्र के प्रा- बैंक / शाखा में प्रस्तुत करना होता है एंव कृषि भूमि बतौर प्रतिभूति

प्राथ-बैंक के पक्ष मे बन्धक करनी होती है।

आवेदन कहॉ किया जावे :

सम्बन्धित प्राथ- भूमि विकास बैंक एवं उनकी शाखा

आवेदन के साथ औपचारिकताए : पूर्ण भरा हुआ निर्धारित आवेदन पत्र मय दस्तावेज :जमाबन्दी, पासबुक, खसरा गिरदावरी, भूमि स्वामित्व दस्तावेज, नो डयूज प्रमाण पत्र, भूमि के नक्शे की प्रति, शपथपत्र, उद्देश्य हेतु अनुमान पत्र आदि

सम्पर्क सूत्र : सचिव, प्रा-भू-वि-बैंक / शाखा सचिव

मुख्यालय स्तर नोडल अधिकारी :

पद नाम : प्रबन्ध निदेशक राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक लि-, जयपुर

दूरभाष : कार्यालय 2740440, 

योजना का विवरण – http://ibs.rajasthan.gov.in/pdf/390/nav%20kup%20dag%20well.pdf

योजना की अधिक जानकारी के लिए – http://www.rsldb.nic.in/