नंदन फलोद्यान योजना में मंदसौर जिले के 1700 से अधिक किसानों ने अपने खेतों में पौधे लगाए गए हैं यह पौधे अमरूद और संतरे के हैं। सीईओ जिला पंचायत श्री ऋषव गुप्ता ने बताया  कि नंदन फलोद्यान के तहत अमरुद और संतरे की खेती को बढ़ावा देने के लिए जिले के पांचों ब्लॉक में इस वर्ष 800 से अधिक हेक्टेयर भूमि पर अमरुद और संतरे के पौधे लगाए गए हैं जिसमें 17 सौ से अधिक किसानों ने पौधे लगाए हैं। इन पौधे मे 1 साल में फल आने लग जाएंगे। इससे किसानों को लाभ होगा और अच्छी आमदनी भी प्राप्त होगी।  जिले में मंदसौर ब्लॉक में 527 हितग्राही, भानपुरा में 177 हितग्राही, गरोठ में 199 हितग्राही, मल्हारगढ़ में 282 हितग्राही सीतामऊ में 530 हितग्राही ने अपने खेतों पर अमरूद और संतरे के पौधे लगाए हैं। नंदन फलोद्यान परियोजना में पात्र किसानों को न्यूनतम 1 एकड़ भूमि पर फलोद्यान के लिए 1.80 लाख से 2.12 लाख रुपए तक मिलते हैं।

    रामनिवास पिता शंकरलाल ग्राम खजुरिया सारंग बताते हैं कि उन्होंने जिन खेतों में अमरूद और संतरे के पौधे लगाए हैं उन खेतों में  खरीफ और रबी की सीजन की फसल भी उठा लेते हैं। जिससे उन्हें दोगुना मुनाफा प्राप्त होता है। खेती को लाभ का धंधा बनाया है। इस फलोद्यान योजना से किसान खुश हैं और सरकार को धन्यवाद देते हैं कि सरकार द्वारा ऐसे ही महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिससे किसानों को लाभ मिल रहा है।