ग्राम गोरखपुर के निवासी किसान शिवचरण गौंड़ कहते हैं कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत मिलने वाले 10 हजार रूपये खेती- किसानी में बहुत मददगार साबित हो रहे हैं। इससे खाद- बीज, पाउडर खरीदने की चिंता दूर हुई है। यह बात श्री शिवचरण गौंड़ ने उस समय कही, जब उन्हें मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की दो हजार रूपये की किस्त का प्रमाण पत्र मिला। यह राशि उनके खाते में सीधे जमा हो गई है।
शिवचरण गौंड़ बताते हैं कि कई बार उन्हें खेती- किसानी के काम के लिए लोगों से पैसे उधार लेना पड़ते थे। लेकिन अब साल भर में 10 हजार रूपए की राशि मिलने से छोटे किसानों को बहुत सुविधा हो गई है। इस राशि से खाद- बीज आदि की व्यवस्था आसानी से हो जाती है और उसे राशि लौटाने की चिंता भी नहीं रहती। शिवचरण ने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि वे सदैव किसानों की चिंता करते हैं।