शासन की किसान कल्याण योजना से किसानों को कई तरह की राहत मिली है। उज्जैन की झारड़ा तहसील के ग्राम कासोन के निवासी कृषक आत्माराम चौधरी ने बताया कि उनके पास तीन हेक्टेयर कृषि भूमि है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत उन्हें प्रदाय की जा रही सम्मान निधि से वे अब खेती में नये प्रयोग कर सकेंगे। पहले धन सीमित होने के कारण अक्सर वे फसलों के नये और उन्नत बीज खरीदकर बोवाई करने में संकोच करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
आत्माराम चौधरी को पहले प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ तो मिल ही रहा था, अब उन्हें मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसान कल्याण राशि अलग-अलग किश्तों में प्रदाय की जायेगी। इस प्रकार आत्माराम को प्रतिवर्ष 10 हजार रुपये की राशि प्राप्त होगी। आत्माराम इससे काफी प्रसन्न हैं। अब न केवल वे नई किस्म की फसल के बीज बो सकेंगे, बल्कि खेती में तरह-तरह के नवाचार भी कर सकेंगे। शासन द्वारा किसानों के लिये लाई गई इस अभिनव योजना के लिये आत्माराम मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं।