किसान समृद्धि योजना लघु एवं सीमांत किसानों के जीवन में खुशहाली ला रही है। राजनांदगांव के ग्राम धरमपुर के किसान श्रीमती सविता तिवारी ने बताया कि वे 12वीं पास है और उनके खेती-किसानी में विशेष रूचि है। किसान श्रीमती सविता तिवारी ने कहा कि किसान समृद्वि योजना लघु एवं सीमांत किसानों के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किया गया सराहनीय कार्य है। खेत में नलकूप खनन कराने एवं पंप लगाने के लिए लागत राशि को वहन कर पाना छोटे किसानों के लिए कठिन है। किसान श्रीमती सविता तिवारी के परिवार में 5 सदस्य हैं तथा खेती के लिए 1.288 हेक्टेयर भूमि है। जिससे प्राप्त होने वाले फसल उत्पादन का विक्रय कर ही अपनी आर्थिक आवश्यकताएं पूरा करते रहे, परन्तु खेत में सिंचाई का निश्चित साधन न होने कारण एक बार ही फसल लेते थे। वर्ष 2019 में कृषि विभाग के माध्यम से किसान समृद्धि योजना की जानकारी मिली और श्रीमती तिवारी द्वारा अपने खेत में नलकूप के लिए आवेदन किया गया तथा खनन और पंप स्थापना के लिए 25 हजार रूपए का शासकीय अनुदान राशि प्राप्त हुआ। वर्तमान में महिला किसान श्रीमती तिवारी के खेत में सिंचाई जल की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है व इनके द्वारा धान के बाद रबी में चना फसल भी लिया जा रहा है। जिससे उन्हें अतिरिक्त आमदनी के साथ ही कृषि के क्षेत्र में आगेे बढऩे का एक नया अवसर प्राप्त हुआ है।