गरीब कल्याण पखवाड़े के अंतर्गत मप्र में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के हितग्राही किसानों के बैंक खातों में सम्मान निधि की राशि अंतरित की। योजना के तहत दो-दो हजार रूपये का चेक प्राप्त करने वाले तहसील अमरपाटन के ग्राम मढ़ी निवासी गंगा सिंह बघेल जो तीन एकड़ भूमि में गेहूं, धान, सोयाबीन आदि फसलें बोते हैं, ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री कल्याण योजना उनके लिए खेती-किसानी के लिए मददगार सिद्ध होगी।
तहसील रामपुर बघेलान के महेन्द्र सिंह, उचेहरा के बाबू प्रसाद, रघुराजनगर के रामशरण चौधरी तथा मैहर तहसील के रामानुज कुशवाहा कृषकों ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत वर्ष में 3 समान किश्तों में 6 हजार रूपये एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत वर्ष में 2 समान किश्तों में 4 हजार रूपये सम्मान निधि मिलाकर कुल 10 हजार रूपये प्राप्त होगी। इन किसानों ने बताया कि किसान सम्मान निधि की प्राप्त 10 हजार रूपये की राशि खेती-किसानी में सहायक सिद्ध होगी। इस राशि से खेती के लिए खाद, बीज, जुताई, बोवाई आदि कार्य का समय पर समुचित प्रबंध हो जाने से खेती की उपज बढ़ेगी। किसानों ने बताया कि पहलेे साहूकार से कर्ज पर राशि लेकर खेती-किसानी करते थे। शासन से प्राप्त इस राशि को अब खेती-बाड़ी के लिए खर्च करेगें। अब साहूकार से कर्ज नहीं लेना पड़ेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को सम्मानजनक जीवन जीने के लिए यह सम्मान निधि दी जा रही है। जिसके लिए प्रदेश सरकार की प्रशंसा करते हुए आभार भी व्यक्त किया गया।