छोटे किसानों के लिये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना वरदान साबित हुई है। सतना जिले के रामनगर तहसील अन्तर्गत ग्राम बम्हनाड़ी के किसान बिहारी लाल पटेल, राममिलन कोल, रामनगर के रामदास चौरसिया, रामभजन पटेल तथा इन्द्रजीत पटेल बताते हैं कि उनके पास कृषि योग्य़ जमीन है। रबी व खरीफ के समय जब खाद, बीज व कीटनाशकों की जरूरत होती थी तब साहूकारों से ऊंचे दर पर ऋण लेना पड़ता था। इन योजनाओं के लागू होने से उनके खाते में किसान सम्मान निधि की राशि आ रही है, इस राशि से आवश्यकताओं की पूर्ति हो जाती है। कभी-कभी इस राशि का उपयोग घरेलू जरूरतों की पूर्ति के लिये भी कर लेते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सरकार ने हम किसानों की भलाई के लिए सोचा है और मदद भी की जा रही है।

अन्नदाताओं के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना संचालित कर सरकार द्वारा किसानों के प्रति अपनी संवेदनशीलता व्यक्त की हैं। इस महत्वाकांक्षी योजना में किसानों को 6 हजार रुपये 2-2 हजार रुपये की तीन समान कि़स्त उनके बैंक खाते में अंतरित की जाती है। वहीं प्रदेश सरकार द्वारा भी प्रदेश के किसानों को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के रूप में 2-2 हजार रूपये की दो समान किस्त में 4000 हजार रूपये दिये जा रहे है। जिससे प्रदेश के किसानों को इन योजनाओं के माध्यम से कुल 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता केंद्र एवं राज्य शासन की ओर से प्रतिवर्ष प्राप्त होगी। जो छोटे-सीमान्त  कृषकों के लिए निश्चित रूप से उनके आकस्मिक खर्चों एवं कृषि व्ययों में सहायक होंगे। इस योजना के प्रारंभ करने पर जिले के किसान बहुत खुश हैं। उल्लेखनीय है कि सुशासन दिवस के अवसर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ की राशि की नई किश्त पीएम किसान योजना के तहत अंतरित की है। जिसमें मध्यप्रदेश के 78 लाख किसान तथा देवास जिले के 1 लाख 72 हजार 456 किसान लाभाविंत हुए हैं।