dhan ki kheti
dhan ki kheti

ग्राम केशौरी विकासखंड बुढार जिला शहडोल के निवासी कृषक बाबादीन पिता मनबोधी के पास 1.800 हेक्टेयर जमीन जोकि बगार के रूप में थी जिसमें अच्छी खेती वो नही कर पा रहे थे। उन्हें कृषि विभाग के अधिकारियो द्वारा किसानो के लिये कल्याणकारी योजना की जानकारी प्राप्त हुई।

जानकारी प्राप्त होते ही बाबादीन द्वारा कृषि विभाग द्वारा अनुदान प्राप्त कर नलकूप खनन का कार्य उस बगार की भूमि में कराया  तथा उनके द्वारा श्री पद्धति से धान की रोपणी की गई। उस बंजर जमीन में नलकूप खनन के पश्चात सिंचाई की समस्या का निराकरण हो गया और उनके उस भूमि में प्रथम वर्ष की लगभग 80 क्विंटल धान का उत्पादन हुआ, धान को कृषक द्वारा समिति में प्रथम वर्ष 60000 रूपये की धान की बिक्री की गई। धान की राशि प्राप्त होने पर एनएफएसएम योजना के तहत स्प्रिंकलर पाइप क्रय कर रबी सीजन में भी गेहूं, सरसों एवं जौ की खेती कर लगभग 40000 रूपये की आय अर्जित की।  इसी प्रकार  बाबादीन  द्वारा कृषि विभाग से ही लघु तालाब बलराम तालाब योजना के तहत 50 प्रतिशत अनुदान से तालाब निर्माण का कार्य किया जाकर मस्त्य से पालन का कार्य कराया जा रहा है। कृषक द्वारा निमषा योजना के तहत वृक्षारोपण का कार्य भी लगभग 50 पेड़  ग्राफ्टेड आम एवं 10 पेड़ आंवला का और 10 पेड़ नीबू का रोपण किया गया है।  जिसमें आगामी समय में भी आमदनी होगी, वर्तमान समय में  बाबादीन द्वारा अपने संपूर्ण अपने कृषि जमीन की तार से बाउण्ड्री बनवाकर उन्नतशील खेती तथा मत्स्य पालन एवं वृक्षारोपण कर अपनी आय दोगुनी कर अपने बच्चो को जहां अच्छी शिक्षा दे रहे है वहीं दूसरी ओर अपने परिवार  की आर्थिक स्थिति भी मजबूत कर उन्नतशील किसान के  श्रेणी में अपना रोशन कर रहे है। बाबादीन का कहना है शासन कि किसान हितकारी  योजनाओं का लाभ हर किसान को प्राप्त हो जैसे मुझे प्राप्त हुआ है तो देश, प्रदेश एवं जिले का हर किसान खेती के साथ-साथ अन्य व्यवसाय को अपनाकर अपने जीवन स्तर को सुधार एवं सवार सकेगा।